नेपाल के पोखरा में 21 मार्च को होगा अंतर्राष्ट्रीय संत समागम
(पांच देशों के साधु-संत होंगे उपस्थित)
अंतर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच द्वारा नेपाल के पोखरा में 21 मार्च 2025 को “सनातन धर्म समर्पण समारोह” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। मंच के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य शंकर गिरी महाराज के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में मंच के संगठन महामंत्री एवं गुरु श्री श्री 108 श्री बालकानंद गिरी महाराज मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान रहेंगे, जबकि मंच के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी स्वदेशानंद महाराज (सूरज ब्रम्हे) की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न होगा।
इस समारोह में भारत, नेपाल, इंडोनेशिया, भूटान, अमेरिका सहित अन्य देशों के साधु-संत और बुद्धिजीवी शिरकत करेंगे। नरेन्द्र मोदी विचार मंच के संस्थापक अध्यक्ष रवि चाणक्य, मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त तेली घानी बोर्ड के अध्यक्ष किरण साहू, वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहनोई हसमुखभाई मोदी की विशेष उपस्थिति रहेगी।
सनातन धर्म की रक्षा और प्रचार-प्रसार पर रहेगा जोर
पुणे शहर अध्यक्ष यमराज खरात ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के साथ ही सनातन धर्म की रक्षा को लेकर एकजुटता दिखाना है। साथ ही, भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने, भारत में सनातन बोर्ड के गठन, गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा देने सहित संगठन की 11 सूत्रीय मांगों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा। इस समारोह में भारत से 500 से अधिक साधु-संत और बुद्धिजीवी भगवा ध्वज लेकर भगवा वस्त्र धारण कर शामिल होंगे। वहीं, मातृ शक्ति शोभायात्रा में लाल वस्त्र और समारोह हॉल में पीले वस्त्र धारण कर उपस्थित रहेगी।
महाराष्ट्र के अध्यक्ष विष्णु सकट ने बताया कि इस समारोह के दौरान दो हजार महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हाथी, घोड़े, बग्गी, रथ, नेपाली बाजा, करतब दिखाने वाले कलाकारों द्वारा तलवारबाजी, लट्ठबाजी आदि का प्रदर्शन किया जाएगा।समारोह स्थल पर सभी अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद विभिन्न संत-महात्मा सनातन धर्म के विषय में अपने विचार व्यक्त करेंगे।